रिसाली- 6 वार्डो की जनता द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लगातार शीतला तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी आखिरकार मंत्री श्री साहू ने क्षेत्र की जनता की मांग को प्राथमिकता में रखते हुए शीतला तालाब जीर्णोद्धार के लिए 80 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की. अब शीतला तलाब के सौंदर्यीकरण से चकाचक दिखाई देगा. फिरहाल शीतला तालाब सौंदर्यीकरण का काम प्रगति पर है. मॉडल तालाब निर्माण कराया जा रहा है. शासन के गाइडलाइन के अनुसार सभी घटकों का पालन किया जा रहा है जिसमें टोवाल निर्माण, एरियेशन सिस्टम निर्माण (पानी साफ करने हेतु) इनलेट-आउटलेट निर्माण, पचरी निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेवर ब्लॉक पाथवे निर्माण,चारों तरफ दीवार निर्माण का काम कराया जा रहा है.


रिसाली निगम के पीडब्ल्यूडी प्रभारी अनूप डे, सामान्य प्रशासन प्रभारी चंद्रभान सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी, राजस्व प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह, पार्षद विनय नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी लोकुमल होतवानी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
