बिलासपुर : सड़क पर सवारी लेने के लिए खड़े मैजिक वाहन को पीछे से आ रही बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार यात्री कई फीट दूर जा गिरे. इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें से एक हैदराबाद से अपने मायके आई थी और महामाया दर्शन के लिए रतनपुर जा रही थी.

घटना आज सुबह मदनपुर ग्राम के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जब बिलासपुर से निकली टाटा मैजिक गाड़ी सवारी लेने और उतारने के लिए सड़क के एक छोर पर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से एक ट्रेलर ने आकर गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे गाड़ी उछल गई और उसमें सवार यात्री कई फीट दूर खेत में जा गिरे.
सभी घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दो महिला यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया. इनमें राजकिशोर नगर की पुष्पा और लक्ष्मीकांता भी हैं. लक्ष्मीकांता हैदराबाद में रहती थीं और इन दिनों मायके आई हुई थी. वह अपने पड़ोसी पुष्पा के साथ महामाया दर्शन के लिए रतनपुर जा रही थी. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. घायल 9 यात्रियों में से पांच की हालत गंभीर बताई गई है.
