
रायपुर : राजधानी में दृश्यम फिल्म की तरह की घटना सामने आई है. यहां कार लुटेरों ने कैब चालक को बुकिंग के लिए बुलाया और हत्या कर दी. चालक बुकिंग पर अभनपुर पहुंचा तो आरोपितों ने सुनील वर्मा की हत्या कर दी. इसके बाद कैब चालक का शव घर के आंगन में दफन कर दिया. स्वजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, संदेह के आधार पर आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की गई.
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने हत्या कर शव का दफनाने की बात स्वीकार की. आरोपित राकेश कुर्रे और तपन बांधे को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ग्राम खोला अभनपुर पहुंचकर शव की खुदाई की और शव को जब्त किया. वहीं निशानदेही लूटी हुई गाड़ी बरामद हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीतलापारा निवासी सुनील वर्मा (47) की गुमशुदगी की शिकायत स्वजनों ने 15 अप्रैल को दी थी. पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि सुनील की कैब आखिरी बार अभनपुर के ग्राम खोला निवासी राकेश कुर्रे ने बुक कराई थी.
पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. राकेश पहले गुमराह कर रहा था. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकार की.
पूर्व परिचित थे, रस्सी से गला घोटाकर की हत्या
रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में सुनील वर्मा (47) रहता था. पेशे से टैक्सी चलाने का काम करता था. उसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे (31) तपन बांधे (28) बुक किया करते थे. 14 अप्रैल को भी ऐसा ही हुआ. बुकिंग के आधार पर सुनील गाड़ी लेकर दोनों के पास गया.
दोनों आरोपियों को पैसों की जरुरत थी इसलिए प्लान बनाया कि सुनील को बुकिंग के नाम पर बुलाएंगे और सुनसान जगह पर उसकी हत्या के बाद कार लूट लेंगे. दोनों ने यही किया, 14 अप्रैल की रात जब सुनील वर्मा कार लेकर बदमाशों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सुनील को खोला गांव में रात के 12 बजे नहर के पास ले गए. पहले इधर-उधर की बातें करने लगे और फिर रस्सी से गला घोंटकर सुनील की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.