
भेंट मुलाकात के दौरान विधायक श्री यादव ने दी सामुदायिक भवन और पार्क की सौगात
भिलाई- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं. इसी के साथ ही लोगों को कई विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे है. इसी कड़ी में विधायक श्री यादव मंगलवार को बालाजी नगर पहुंचे. जहां उन्होंने बालाजी नगर के लोगों को दो बड़ी सौगात दी. पहला पार्क और दूसरा समुदायिक भवन की सौगात दी .
साथ ही उन्होंने देखा कि वार्ड के दो उद्यान है, दोनों में रातः होते ही अंधेरा छा जाता है. लाइट की व्यवस्था नहीं है. तब विधायक श्री यादव ने दोनों उद्यान में लाइट लगवाया. जिससे अब यहाँ अंधेरा नहीं रहेगा. रातः में भी लोग उद्यान में आ सकेंगे, इसका आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा यहां आज जनता की मांग पर सामुदायिक भवन और पार्क की सौगात दी गई.
वार्ड के विभिन्न गलि मोहल्ले का भ्रमण किए. वार्ड के विकास की जानकारी ली. इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्डवासियों से भेंट मुलाकात की. जनता से मिले उनका हालचाल जाना. वार्ड और शहर के विकास की जानकारी ली. नागरिकों के साथ बैठकर चाय पीए और विभिन्न विकास कार्यो पर सार्थक चर्चा किये.
विधायक श्री यादव ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार आप लोगों की मांग पर घोषणा किए थे कि जल्द ही मांगे पूरी हो जाएगी.जनता की मांग के अनुसार तेजी से निर्माण कार्य और विकास कार्य हो रहा है. इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक श्री यादव को धन्यवाद किया और कहा कि आप ने जब भी जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है. पहले वार्ड में कई तरह की समस्याएं थी. लोग पानी के लिए तरस जाते थे. लेकिन आज आप की पहल से पानी की समस्या पूरी तरह से दूर हो गई. हर परिवार का राशन कार्ड बनाया गया है. सब को राशन मिल रहा है. जिनका पट्टा नहीं था. उन्हे पट्टा मिला.