
दुर्ग- अवैध नशा के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग पुलिस भी “हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग” अभियान के तहत इनके खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. आज एक ऐसा आरोपी पुलिस के हाथ लगा है जो सब्जी के नाम पर दुर्ग और भिलाई में ब्राउन शुगर बेचता था. ताजा मामला दुर्ग के धमधा नाका में स्थित नया गंज मंडी का है. पुलिस द्वारा एक ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया गया है. सब्जी बेचने के आड़ में ब्राउन शुगर सप्लाई को जरिया बना लिया था. दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमनलाल ने बताया कि हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग अभियान के तहत नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी. थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम, थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था. इसी तारतम्य में कल सिविल टीम को विशेष मुखबीर सूचना से पता चला कि नया गंज मंडी धमधा नाका के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखा है और उसे बेच रहा है. सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा नया गंजमंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी ढालेश्वर साहू उर्फ चोपो पिता भरत साहू उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा चौक शंकर नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया.
आरोपी के कब्जे से कुल 114 नग ब्राउन शुगर की पुडिया बरामद किया गया. आरोपी के विरुद्ध मौके पर 181/2023 धारा 21क, 27 का एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की जा रही है. उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि भीखम साहू, आरक्षक कांति शर्मा, सचिन सिंह एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीठट, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, की अहम भूमिका रही.