
शेष पात्र हितग्राहियों को राशि जमा उपरांत मिलेगा आवास
राहुल गौतम राजनांदगांव- देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, क्रियान्वयन की इस कड़ी में छत्तीसगढ शासन की संवेदनशील पहल मोर मकान मोर आस योजना के तहत आम आदमी के आवास का सपना सकार करने किरायेदारों के रूप में निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया. प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को नगर निगम सभागृह में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी व गणेश पवार तथा कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी यू.के.रामटेके की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 15 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया. योजना के तहत पूर्व में 14 पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया था.
नोडल अधिकारी रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 630 आवेदन प्राप्त हुये थे, प्राप्त आवेदन में से पात्र 200 आवेदकों की सूची जारी की गयी थी. जिनमें राशि जमा उपरांत 14 पात्र हितग्राहियांे को आवास आबंटित किया गया था, इसी कड़ी में पूर्व एवं वर्तमान में पात्र 130 आवेदकों में से परियोजना अनुरूप एक मुस्त राशि जमा करने के उपरांत 15 आवेदकों को लाटरी की प्रक्रिया में शामिल कर आवास आबंटित किया गया. इसके अलावा उपरोक्त पात्र सूची में से आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप राशि जमा किये जाने उपरांत 10 या 10 से अधिक हितग्राही पाये जाने पर लाटरी की प्रक्रिया कर निरंतर आवास आबंटन किया जायेगा.
रामटेके ने बताया कि रेवाडीह में निर्मित 340 पूर्ण आवास में 5 एवं निर्माणाधिन 258 में 2, मोहारा में निर्मित 340 पूर्ण आवास में 1, कौरिनभाठा 259 निर्माणाधिन मंें 7 आबंटित किया गया, इस प्रकार कुुल 15 हितग्राही के स्वयं के आवास का सपना सकार हुआ. उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 दिवस उपरांत आवास आबंटन पत्र दिया जायेगा. साथ ही पात्र हितग्राही जो इस लाटरी में शामिल नहीं हो पाये उन्हें राशि जमा उपरांत पुनः लाटरी कर आवास का आबंटन किया जायेगा तथा जो आवेदक बैक से ऋण लेना चाहते है उन्हें ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में व्यवस्थापन अंतर्गत डबरीपारा, मोतीतालाब, बैलापसरा, मठपारा, बजरंग नगर मोहारा के 16 हितग्राहियों के स्वयं के आवास का सपना सकार हुआ.
प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी व गणेश पवार ने सभी हितग्राहियो को बधाई देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की इस अभिनव योजना का लाभ लेकर आज वर्षो से किराये में निवासरत परिवार भी अपने स्वयं के आवास का सपना सकार कर रहे है. अपने स्वयं का आवास पाकर सभी हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त किये है. इस अवसर पर योजना के सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी, राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल, लेखा अधिकारी राकेश नंदे, योजना के सी.एल.टी.सी. सोनम पालिया, अंकुर मिश्रा व ललित मानकर सहित हितग्राही उपस्थित थे.