
IPL क्रिकेट मैंच में सट्टा लगाकर जुआ खेलाने वाले आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा (पूर्व) की एक टीम ने रंगेहाथ पकड़ा. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषार उर्फ रोमी, विपिन कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सोलंकी उर्फ बोलू, रविंदर ठकरान और जितेंद्र उर्फ ठीले के रूप में हुई है. आरोपियों को सेक्टर-53 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, खास जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपियों को तब पकड़ा जब वे किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस ने उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, चार एलईडी टीवी और एक इंटरनेट मॉडम और 32,710 रुपये नकद बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, छापे के दौरान उन्होंने देखा कि एक आरोपी एक रजिस्टर में खेल के बारे में कुछ लिख रहा था, जबकि उसके साथी ने फोन पर दरों के बारे में बताया. हमने उनके कब्जे से एक डायरी भी बरामद की, जिसमें संकेत दिया गया था कि संदिग्ध का नेटवर्क कोलकाता से जुड़ा था.