
भिलाई- भिलाई में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 25 अप्रैल से 1 मई तक किया जा रहा है. सिहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार रात भिलाई पहुंचे. रायपुर से भिलाई पहुंचने तक उनका जगह-जगह भव्य रूप से स्वागत किया गया. पं. मिश्रा आज से जयंती स्टेडियम में श्री एकांतेश्वर महादेव की कथा सुनाएंगे. भिलाई दुर्ग सहित राज्य के अन्य जिलों और पास के राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा तक के लोग कथा स्थल पर आकर अपने बैठने और सोने का स्थान आरक्षित कर चुके हैं. रविवार से ही लोग कथा स्थल पर पहुंचने लगे थे और सोमवार की रात तक करीब 15 हजार से ज्यादा लोग कथा स्थल में पहुंच चुके हैं. संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का बल लगाया जा रहा है. 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है. टाउनशिप का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष के मुताबिक जिला व पुलिस प्रशासन की निगरानी में आयोजन की पूरी तैयारी कर ली की गई है. पंडाल में अभी से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं. उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर और एसपी ने खुद कार्यक्रम स्थल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया.