
सरगुजा- बारातियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई है. मातम में बदली खुशियां हादसे में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई है. यह घटना उस वक्त हुआ, जब बारातियों से भरी पिकअप शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी. सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई. इस घटना में छह से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा जजगा गांव के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है, वही छह बाराती गंभीर रूप से घायल है. हादसे के वक्त 30 से 35 बराती पिकअप में सवार थे. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा के पास हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पेंड्रा से बारात में शामिल होकर ग्राम बासेन उदयपुर सभी बाराती वापस जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. सभी घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है.