दुर्ग : प्रदेश सरकार ने हुक्का बार को अवैध घोषित कर दिया है. इसके बावजूद प्रदेश के कई शहरों में बेखौफ धड़ल्ले से नामी गिरामी होटलों और रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा जा रहा है. दुर्ग पुलिस ने देर रात दो बड़े होटलों में छापामार कर बड़ी संख्या में हुक्का पॉट, फ्लेवर और कोयले का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने होटल संचालक, मैनेजर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिली रही थी कि होटल और रेस्टोरेंट में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस देर रात छापेमारी कर 12 लोगों को हुक्का पीते हुए गिरफ्तार किया है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस रेस्टोरेंट के मालिक हरीश तरेजा और मैनेजर शेख मौसीन को भी गिरफ्तार किया है.
सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकायत मिली थी कि सीजी प्राइड रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर रेस्टोरेंट में भेजा, तब भी हुक्का परोसा जा रहा था. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने दबिश दी, जहां बड़ी संख्या में हुक्का के सामान बरामद किए है साथ ही रेस्टोरेंट के संचालक, मैनेजर समेत पीने वालो को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक हरीश तरेजा को पहले भी चेतावनी दी थी, उसके बावजूद भी रेस्टोरेंट में झोपड़ी नुमा बनाकर हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. सीजी प्राइड रेस्टोरेंट के बाद पुलिस ने बघेरा स्थित सर्किल लाउंज होटल में दबिश दी. जहां बड़ी मात्रा में हुक्का बार पॉट, फ्लेवर, कोयले का जखीरा बरामद किया गया है होटल के संचालक अंकित वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
