राजधानी क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जिले के मोतिमपुर खुर्द गांव में युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घर के अंदर से 3 शव बरामद हुए हैं. पत्नी और 3 साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला , वहीं पति का शव म्यार में फांसी से लटका हुआ मिला. मौके पर पुलिस टीम मौजूद है. मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.

मृतकों में पति तुकेश सोनकेवरे (27 वर्ष), पत्नी निक्की उर्फ नितिक्षा सोनकेवरे (24 वर्ष) और 3 साल का बेटा निहाल शामिल है. जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोतिमपुर खुर्द गांव में तुकेश सोनकेवरे अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ रहता था.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने रात के खाने में पत्नी और बच्चे को चूहे मारने की दवा खिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.
पुलिस का कहना है कि महिला और बच्चे के शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि पूर्व प्लानिंग से हत्या की वारदात को अंजाम दी होगी. आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है. पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों का बयान लेकर हत्या या आत्महत्या के कारणों का जांच में जुटी है. शुरुआती पूछताछ में पत्नी के अधिकतर बीमार रहने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन मामले में पूरी सच्चाई क्या है ये पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.
