भूपेश सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के विकास, आर्थिक सुदृढ़ता के लिए प्रतिबद्ध – कुलबीर

राहुल गौतम-राजनांदगांव- मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 1.30 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2 करोड़ 59 लाख रूपए, गौठान समितियों को 1 करोड़ 6 लाख रूपए और महिला समूहों को 75 लाख रूपए की लाभांश राशि ऑनलाईन अंतरित की है. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने इस राशि अंतरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
उन्होने कहा कि जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 15 अप्रैल 2023 तक गौठानों में 112.34 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है. गोबर विक्रेताओं को क्रय किए गए गोबर के एवज में 224 करोड़ 68 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. यह राशि सीधे ग्रामीणों के खातों में गई है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.
गौरतलब है कि गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 192 करोड़ 65 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को लगभग 439 करोड़ 73 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है.
कुलबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकल में प्रदेश के नागरिक खुशहाल और आर्थिक रुप से संपन्न हुए हैं. व्यवसाय और कृषि को इससे बढ़ावा मिला. श्री छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य का मुखिया होने का दायित्व पूरी तरह से निभाया है. वे हर वर्ग और क्षेत्र के विकास और आर्थिक संपन्न के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके कार्यकाल में प्रदेश में किसान और मजदूर हितैषी योजनाओं से नागरिकों को बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने कृषि क्षेत्र को और विकसित करने के साथ ही नवाचार और पुरानी परंपराओं को साथ लेकर विकास की ईबारत लिखी है. उन्होंने इन जनहितैषी निर्णयों के लिए मुख्मयंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
