
भिलाई : दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. पुलिस को इस रैकेट की जानकारी होते ही भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने जब छापा मारा तो यहां से 8 कोलकाता और बांग्लादेशी लड़कियां कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में पाई गईं. पुलिस ने स्पा सेंटर से बड़ी मात्रा में गोलियां और अन्य अमानक सामग्री भी जब्त की है.
भिलाई पुलिस के अनुसार उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित एसेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है. जिसके बाद सोमवार रात 10 बजे अचानक यहां छापा मारा गया. पुलिस ने सभी ग्राहकों एवं महिलाओं को थाना ले जाया गया. स्पा के संचालक मोहम्मद शारिक खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग एसपी करेंगे पूरे मामले का खुलासा
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव इस मामले का मंगलवार दोपहर 12 बजे खुलासा करेंगे. इस दौरान वो आरोपी संचालक से पूछताछ कर कई मामलों का खुलासा करेंगे.