
एक्टर R माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने फिर एक बार देश का नाम रोशन किया है. बता दें कि वेदांत ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. वेदांत के इस काम से उनके पिता आर माधवन काफी खुश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वेदांत को शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही वेदांत के गोल्ड जीतने पर कई सेलिब्रिटीज ने आर माधवन के पोस्ट के जरिये बधाई दी हैं. .
एक साथ पांच प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड
वेदांत माधवन ने मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर, 400 और 1200 मीटर वाली प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उनकी जीत को पिता आर माधवन ने सभी के साथ शेयर किया.
आर माधवन ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट
आर माधवन ने बेटे वेदांत की फोटोज को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले हैं. ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआलालांपुर में आयोजित किया गया था. हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी भी हैं.
खुद की अलग पहचान बनाना चाहते हैं वेदांत
वेदांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने मां-बाप के बहुत शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन लोगों ने उन्हें हर मोमेंट पर सपोर्ट किया. वेदांत ने कहा, ‘मैं अपने पापा की शैडो में नहीं रहना चाहता था. मैं खुद से अपना नाम बनाना और कमाना चाहता था. मैं सिर्फ आर माधवन का बेटा नहीं बनना चाहता. मेरे पेरेंट्स ने मेरे लिए काफी एफर्ट्स लगाए हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत ज्यादा त्याग किए हैं, दुबई में शिफ्ट होना उनमें से एक है.’
खेलो इंडिया गेम्स में जीते थे सात मेडल
अभी 2 महीने पहले भोपाल में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 में वेदांत ने सात मेडल्स जीते थे. वेदांत ने इस प्रतिस्पर्धा में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल अपने नाम किया था.