
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी. एम्स की ओर से जारी NORCET के नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर की कुल 3055 वैकेंसी निकली है. एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. नर्सिंग ऑफिसर के खाली पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in के माध्यम से 12 अप्रैल से 05 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक किए जा सकते हैं. एम्स की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी में पोस्टिंग देश के किसी भी कोने में दी जा सकती है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 3000 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एसटी और एससी श्रेणी के आवेदकों को 2400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में अदा करना होगा.
योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदक को बीएससी नर्सिंग की डिग्री के साथ भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ एक नर्स या मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है. जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 साल का अनुभव और राज्य नर्सिंग काउंसलिंग में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में पंजीयन होना भी जरूरी है. आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2023 है. वहीं इसकी परीक्षा 3 जून 2023 निर्धारित की गई है.
ये डॉक्यूमेंट ज़रूरी
आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ ही जाति और निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए.