
रायपुर : राजधानी रायपुर में आगजनी की घटना सामने आई है. किसी असामाजिक तत्व ने सुबह साढ़े चार बजे रायपुर सिटी कोतवाली थाने के बगल में खड़ी बाइक में आग लगा दी. भीषण आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई. आग किसने लगाई यह अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आग लगने की सूचना पर दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि बिजली कट न होने से आग बढ़ती चली गई. आग की चिंगारी बगल में मौजूद पुलिस स्टाफ बिल्डिंग रेसिडेंट में भी पहुंच गई.
बिजली रहते फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग की किसी तरह से बुझाया. करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, थाने में कोई पुलिस स्टाफ मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.