
भिलाई- प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सरदार बीरा सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज आम जनता के लिए डायलिसिस सुविधा का लोकार्पण किया गया. सरदार बीरा सिंह हॉस्पिटल, विजय टाकीज के बाजू, पावर हाउस में स्थापित इस मशीन का लाभ केवल हजार रुपए में किडनी फेल के मरीजों के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ड्राइवर, हेल्पर, हमाल, आदि की बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रुपए के सहयोग की घोषणा की गई है.
एसबीएस हास्पिटल में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि अपने पिता की स्मृति को जीने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता. उनकी स्मृति में स्थापित इस अस्पताल में इस सुविधा का प्रारंभ होना ट्रांसपोर्ट कर्मियों के साथ ही आम जनता को भी राहत प्रदान करेगा.
मौके पर उपस्थित भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक अचलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक स्व. सरदार बीरा सिंह की पुण्यस्मृति में स्थापित इस अस्पताल में अब ड्राइवर, हेल्पर, लिफ्टर, सुपरवाइजर, आदि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से की जाएगी. महीना डेढ़ महीना में ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा. साथ ही उनकी बीपी, शुगर, यूरिक एसिड की भी जांच की जाएगी. डायलेसिस मशीन की सुविधा न्यूनतम दर पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा जिन ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के यहां बेटियां हैं उनके विवाह से लिए एसोसिएशन 25 हजार रूपए की सहायता प्रदान करेगा.
इस अवसर पर वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्र ने इसे एसोसिएशन के इतिहास का एक गौरवशाली क्षण बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डायलीसिस की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराकर बीरा सिंह के सपनों को सकार करने की कोशिश की गई है.
स्व. बीरा सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्व. बीरा सिंह ट्रक ट्रेलर यूनियन के संरक्षक थे. उनका निधन भी किडनी की बीमारी के चलते हुआ था. इसलिए इस सुविधा को प्रारंभ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. यह कार्य सेवा भाव से किया जा रहा ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके.
इस अवसर पर स्व. बीरा सिंह की पत्नी, पुत्री और पुत्रवधु के अलावा मलकीत सिंह, शिवदयाल सिंह, गाबू सिंह, संदीप सिंह, गनी खान, अनिल सिंह, हरेन्द्र यादव, मनोज कुमार यादव, सुरेन्द्र यादव, टैरेंस कैनथ इत्यादि उपस्थित थे.