
बाल विवाह: नाबालिग लड़की से ब्याहने जा रहा था, दुल्हन के घर अचनाक पहुंची पुलिस… रूकवाई शादी
कोरबा जिले के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में बाल विवाह का मामला सामने आया है, जहां 13 साल की दुल्हन 20 साल के दुल्हे से शादी करने जा रहें थे. दुल्हन के घर पुलिस आया देख लोगों के होश उड़ गए. इसी बीच पुलिस-प्रशासन ने दुल्हन और दूल्हे की शादी रुकवाई. महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन और पुलिस की संयुक्त टीम लड़की के घर पहुंची और उनके परिजनों को कानून की जानकारी देते हुए समझाया, तब जाकर शादी रुकी. टीम ने परिजनों को बताया कि लड़की की शादी 18 साल से पहले और लड़के की शादी 21 साल से पहले करवाना गैरकानूनी है और ऐसा करने पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है.
उन्होंने बाल विवाह से होने वाली दिक्कतों को लेकर भी परिवार को अवगत कराया गया और कहा कि जब बेटी 18 साल की हो जाए, तब उसकी शादी कराना, नहीं तो अभी कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं लड़के की उम्र भी दस्तावेजों के हिसाब से 21 साल नहीं है, जिसके कारण उसकी शादी भी गैरकानूनी होती.