एक विस्फोट में 18,000 से अधिक गायों की जलने से मौत की खबर आ रही है. अमेरिका के टेक्सास में बीते मंगलवार साउथफॉर्क डेयरी फार्म में आग लगने से 18,000 से अधिक गायों की जलने से मौत हो गई. विदेशी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका के इतिहास में खेतों में लगने वाली यह सबसे घातक आग है. आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चला है.

जानकारी के अनुसार आग ने टेक्सास स्थित एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह सबसे पुराने अमेरिकी पशु संरक्षण समूहों में से एक है. बीते दस वर्षों में आग से लगभग 65 लाख पशु मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश मुर्गे हैं.
