
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गुरुवार को होने वाला बस्तर दौरा रद्द कर दिया है. इसके चलते भाजपाइयों में निराशा है. रमन सिंह का दो दिवसीय बस्तर दौरा था. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकत सहित अन्य कार्यक्रम में वे शामिल होने वाले थे. उनके दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज करते हुए उन्हें कांग्रेस के सम्मेलन में आने का न्यौता भी दिया था.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को गुरुवार को बस्तर पहुंचने के बाद पहले दिन वॉल पेंटिंग कार्यक्रम में शामिल होना था. इसके बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और चर्चा का कार्यक्रम था. इसके अलावा दंतेश्वरी वार्ड और प्रवीण वार्ड में दो कार्यकर्ताओं के निवास मे जाने के साथ ही मुलाकात करना था. इसके बाद अगले दिन 14 अप्रैल को भी उनका कार्यक्रम था.
इसमें पूर्व सीएम लालबाग स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ ही अग्रसेन भवन में समरसता दिवस पर संगोष्ठी और समाज प्रमुखों का सम्मान करने के बाद सर्किट हाउस लौटते. वहां से देर शाम अपनी कार से रायपुर जाना था. हालांकि 14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर भी अटकल है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री बस्तर आगमन हो सकता है.