
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी था. लेकिन कल से गर्मी ने लोगो को परेशान करना शुरू कर दिया है. प्रदेश में अब गर्म हवाएं चलने लगी है. धूप भी तेज हो गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री तक भी जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अधिक गर्मी पढ़ सकती है.
प्रदेश भर में सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ का 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी संजय बैरागी ने बताया कि प्रदेश में अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गई है. इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और गर्मी बढ़ेगी. 20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है.