
बिलासपुर : डोंगरगढ़ के थाना प्रभारी रहे सुरेन्द्र स्वर्णकार को विदाई समारोह को रोड-शो करना भारी पड़ गया. खाकी वर्दी पहनकर फिल्मी स्टाइल में विदाई समारोह को रोड-शो में तब्दील करवाने वाले सुरेन्द्र स्वर्णकार को सस्पेंड कर दिया गया है. डोंगरगढ़ से जैसे वे बिलासपुर पहुंचे, यहां के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है. रविवार को इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार का फिल्मी स्टाइल में दिया गया फेयरवेल VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
बता दें कि टीआई पर यह कार्रवाई अनुशासनहीनता मामले में की गई है. बता दें बिलासपुर में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान कोरोनाकाल में पेट्राेल पंप के कर्मचारी व एक छात्र को जमकर पीटने के मामले में भी वो विवादों में आए थे. जिसके बाद डोंगरगढ़ में विदाई समारोह काफी चर्चा में था.
रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार को फूलों से सजी कार से विदाई दी गई थी, जिसमें वे फूलों से सजी कार का सनरूफ खोलकर रोड शो कर रहे थे. फिल्मी स्टाइल में किया गया यह रोड शो अनुशासनहीनता माना जा रहा है. यही वजह है कि बिलासपुर में ज्वाइन करते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है.