गोबर पेंट निर्माण से महिला समूह का आर्थिक सुदृढ़ीकरण – हेमा देशमुख
राहुल गौतम-राजनांदगांव : शासन की जन कल्याण कारी योजनांतर्गत संचालित गौठानों में गोबर क्रय, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लाभ को देखते हुये शासन द्वारा गोबर से पेंट निर्माण यूनिट की स्थापना करने निर्देश प्राप्त हुये थे. निर्देश के परिपालन में नगर निगम द्वारा बैगापारा लखोली में एसएलआरएम सेन्टर के पास गोबर पेंट यूनिट स्थापित किया गया है. उक्त उदगार प्राकृतिक गोबर पेन्ट यूनिट के लोकार्पण अवसर पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने दिये.

उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सोच, कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति एवं महिला समुख आत्म निर्भर बने, सोच अनुरूप उन्होंने गोबर खरीदी एवं खाद निर्माण योजना प्रारभ की जिसका अच्छा प्रतिसात मिला और लोग आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहे है. इसी कड़ी में शासन द्वारा गोबर से पेंट बनाने की योजना लाई, गोबर से पेंट बनाने से जहां ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होगी, वही महिला समूह आत्म निर्भर की ओर अग्रसर होगी. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी.
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्थापित प्राकृतिक गोबर पेंट यूनिट का संचालन महिला समूह द्वारा किया जायेगा. गोबर पेंट का उत्पादन होने के पश्चात शासकीय विद्यालयों, छात्रावासों एवं कार्यालयों, शासकीय भवनों, के रंग रोगन में इसका उपयोग किया जायेगा. गोबर पेंट का उपयोग होने पर केमिकल पेंट से मुक्ति मिलेगी जिससे उससे होने वाले नुकसान से भी बचा जायेगा. उन्होंने बताया कि उत्पादकता के आधार पर नागरिकों से भी गोबर पेंट उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने अपील की जायेगी.
गोबर पेंट यूनिट लोकार्पण अवसर पर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण भागचंद साहू, दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, पार्षद मनीष साहू महेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे. गोबर पेंट यूनिट का लोकार्पण महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला समूह एवं वार्डवासियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने भी गोबर पेंट यूनिट की स्थापना पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इसके संचालन से महिला समूह आर्थिक रूप से संबल होगी तथा इसका लाभ लोगों को मिलेगा. इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, उप अभियंता पिंकी खाती सहित महिला समूह एवं वार्डवासी उपस्थित थे.
