रायपुर : राजधानी रायपुर शहर के दो माल की बैंक लोन नहीं चुका पाने के कारण कुर्की की गई. नीलामी में आरके मॉल को बिल्डर और ट्रेजर आईलैंड को उद्योगपति ने बोली लगाकर खरीद लिया. बता दें कि जोरा में करीब दस साल से बंद ट्रेजर आईलैंड को शहर के एक बड़े उद्योगपति ने खरीद लिया है. ट्रेजर आईलैंड पर करीब 130 करोड़ का बैंक लोन है. बैंक ने इसे कुर्क कर दिया था.

उद्योगपति ने बैंक से ही सौदा किया है. ट्रेजर आईलैंड पर निगम का 15 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है. उद्योगपति ने टैक्स का सेलटलमेंट भी तैयार करवा लिया है. इसी तरह महोबाबाजार में बंद पड़ा आरके मॉल भी बिक गया है. इसे एक बिल्डर ने खरीदा है. इन दो शॉपिंग मॉल से पहले सिटी सेंटर मॉल पंडरी का सौदा भी नागपुर की एक कंपनी ने कर लिया है.
बता दें कि पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड 51 में स्थित ट्रेजर आईलैंड पर नगर निगम का 2011-12 से 2022-23 तक का 15 करोड़ 37 लाख 40 हजार टैक्स बकाया है. इस टैक्स की वसूली के लिए निगम ने मॉल को सील कर दिया था. निगम के आदेश के मुताबिक ट्रेजर आईलैंड में किसी भी तरह की खरीदी-बिक्री शुरू करने से पहले एनओसी लेनी होगी, जिस उद्योगपति ने इस मॉल को खरीदा है, उसकी निगम अफसरों से टैक्स को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.
