दुनिया के दूसरे अमीर बिजनेस मैन और ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने फिर एक बार ट्विटर के लोगो को बदल दिया है. उन्होंने 4 दिन पहले ही नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था. हालांकि, ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं. अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया है. वेब और ऐप दोनों पर ये लोगो नजर आ रहा है. लोगो में बदलाव के बाद क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन में करीब 10% की गिरावट देखने को मिल रही है.

मस्क ने फरवरी के महीने में डॉज की एक फोटो शेयर करके उस पर लिखा था कि नया बॉस अद्भुत है. ऐसे में तब से संभावना थी कि ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसा हुआ भी जब ट्विटर से 4 दिन पहले चिड़िया को हटा कर Doge को बैठा दिया गया था. लेकिन आज फिर से ट्विटर पूराने जैसा दिख रहा है. अब ट्विटर पर फिर से चिड़िया लौट आई है.
