राहुल गौतम-राजनांदगांव- हनुमान जयंती के पावन अवसर पर धूम-धाम से शहर-शहर और गांव-गांव मची रही. इस संस्कारधानी में सबसे अधिक आकर्षक का केन्द्र विशाल शोभायात्रा रही. खास बात यह कि हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान आदि अब पूर्व वर्षों से ज्यादा स्थानों पर और ज्यादा धूमधाम से किए गए. इस बात की चर्चा बुजुर्गों के बीच सुनी जा रही है. यह भी सही है कि यहां सनातन या हिन्दू धर्मावलंबी ही नहीं अपितु जैन, बौद्ध, सिक्ख, मुस्लिम आदि धर्मों के भी लोग श्रीराम भक्त हनुमान के जयंती कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी को तो गंगा-जमुनी तहजीब कहते हैं जिसकी अपेक्षा देश के हर हिस्से में रहती है.


उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती पर अपराह्न विराट शोभायात्रा म्यूनिसिपल स्कूल मैदान गांधी सभागृह के पास से निकली. शोभायात्रा में कई सांस्कृतिक दलों, भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. भगवा झंडों, बैनरों और भगवा वस्त्रों में शोभायात्रा ही नहीं पूरे शहर को भगवामय कर दिया. शोभायात्रा यात्रा का जगह-जगह स्वागत और सत्कार विभिन्न नागरिक संगठनों ने किया.
हनुमान जी की जन्मोउत्सव में अनेक मंदिरों के समक्ष भंडारा, प्रसादी के भी आयोजन हुए. मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, रामचंद्र जी आरती, हनुमान अष्टक पाठ, राम-नाम जाप, हनुमान जी की आरती आदि कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए. गर्मी, उमस के इस दौर में जगह-जगह शीतल पेय का वितरण भी किया गया. शहर के बीच ज्यादा भीड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक, बालाजी हनुमान मंदिर पुरानी गंज मंडी, मानव मंदिर चौक हनुमान मंदिर, बल्देवबाग स्थित हनुमान मंदिर सहित और भी मंदिरों में रही. हनुमान जयंती के इन कार्यक्रमों के दौरान पुलिस प्रशासन ने शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दिया.
