बीजापुर : जिले में बुधवार देर शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. इसी दौरान संतोषपुर गांव के नगुलपारा में आकाशीय बिजली गिरने से सात मवेशियों की मौत हो गई. तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया कि, गांव वालों से मवेशियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत का सूचना मिली थी. इसके बाद गुरुवार को पटवारी को पंचनामा बनाने के लिए गांव भेजा गया है. मवेशियों के पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा प्रकरण तैयार कराया जाएगा.

