बालोद : बालोद जिले के लाटाबोड़ निवासी डोमार सिंह कुंवर को बुधवार संध्या राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने पुरस्कार लेने से पूर्व अतिथियों का अभिवादन किया. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित समस्त देशभर के दिग्गज मौजूद रहे.

पुरस्कार मिलने के बाद डोमार सिंह ने कहा कि इतने वर्षों की तपस्या का यह परिणाम है यह मेरा नहीं पूरे बालोद और छत्तीसगढ़ वासियों का सम्मान है उन्होंने कहा है कि यहां पर नाचा जो मूल विधा है छत्तीसगढ़ की उनके लिए उन्हें सम्मान मिला और मैं छत्तीसगढ़ के लिए कुछ कर पाया.
डोमार सिंह ने बताया जब वे 12 साल के थे, तब से नाचा की प्रस्तुति दे रहे हैं. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उनकी यह मेहतन यह फल देगी. सम्मान के लिए उनका नाम पुकारा गया. राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला तो उनकी आंखें नम हो गई आंखों में खुशी के आंसू थे और पूरा परिवार और समाज जश्न मना रहा है. पद्मश्री मिलने के बाद डोमार सिंह ने कहा कि उनकी 48 साल की मेहनत आज सफल हुई. उन्होंने अब तक लगभग 5200 मंचों में नाचा की प्रस्तुति देकर लोगों को नाचा विधा के बारे में बताने का प्रयास किया और आज इसे पुनः राष्ट्र स्तर पर पहचान मिली है.
पद्मश्री ने बताया कि एक समय था जब गांव में टीवी और मोबाइल नहीं हुआ करते थे. नाचा लोगों का मनपसंद कार्यक्रम हुआ करता था. इसकी लोकप्रियता इतनी थी कि पूरा परिवार पूरा गांव एक मंच पर आकर पूरी रात जिसका लुफ्त उठाता था परंतु आज मोबाइल ने सब कुछ खत्म कर दिया है, परिवार एक साथ बैठते नहीं हैं, इसलिए नाचा जैसी विधाओं को पुनर्जन्म लेना बहुत ही अनिवार्य है.
केवल मनोरंजन नहीं, संदेश भी
पद्मश्री ने बताया कि नाचा केवल मनोरंजन ही नहीं अपितु संदेश देने का एक बेहतरीन माध्यम है उन्होंने कहा कि मैंने अपने हर मंचन में लोगों को समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए प्रेरित किया. नशा और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर हमने काम किया. समय बदलता गया शासन की योजनाएं भी बदलती गई. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान जैसे ऐसे कई कार्यक्रम है जिनमें हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश की.
जश्न का माहौल
उनके गांव सहित पूरे बालोद जिले में जश्न का माहौल है और लोग उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जनपद सदस्य हरीश चंद्र साहू ने बताया कि जब वे वापस दिल्ली से लौटकर आएंगे तो उनके सम्मान में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल सामाजिक संस्थाओं के लोग उन्हें उनके घर जाकर बधाई एवं सम्मानित कर चुके हैं.
