रायपुर : देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है. कल स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार प्रदेश में 59 कोरोना मरीज मिले है. इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 238 हो गयी है. कल राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले है. कल कुछ 1710 का टेस्ट किया गया था. इसके अलावा प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.45 प्रतिशत हो गई है. इन आंकड़ों को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता की छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार कैसे पकड़ी है. हालांकि एक भी मौत की खबर नहीं है.


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5 अप्रैल को प्रदेश भर में हुए 1710 सैंपलों की जांच में 59 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नए केस फिर से राजधानी रायपुर में 16 पॉजिटिव मरीज आए है. इसके अलावा बाकी जिलों की बात करें तो गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और बेमेतरा से 01-01, दुर्ग से 03, जांजगीर-चांपा से 04, कांकेर से 06, कोंडागांव से 07, राजनांदगांव और बिलासपुर से 10-10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
देश में कोरोना के हाल
देश में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा यानी 5,335 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,587 हो गई है. इस दौरान 13 लोगों की जान गई. इनमें कर्नाटक-महाराष्ट्र में दो-दो और केरल-पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई. केरल ने सात पुरानी मौतों को भी सूची में अपडेट कराया. देश में अब तक पांच लाख 30 हजार 929 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप एक की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया स्वरूप जिम्मेदार है. इन्साकॉग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई. इसमें बताया गया कि ओमिक्रॉन और इसके उप स्वरूप देश में प्रमुख रूप से बने हुए हैं. इसके चलते संक्रमण दर में इजाफा हुआ है विशेष रूप से देश के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में देखा गया है.
