देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर कवर्धा के दसरंगपुर क्षेत्र से आई है. इस सड़क दुर्घटना में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाईक पिछे से ठोकर खाने से दो युवक की मौत और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुसी गई. हादसे के वक्त बाइक में तीन युवक सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर 2 युवको की मौत हो गयी. वहीं 1 स्थिति नाजुक है. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दसरंगपुर चौकी कुछ दुरी की घटना बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बेमेतरा से कवर्धा की ओर प्लेटिना बाइक में सवार होकर तीनों युवक आ रहे थे.

मृतक युवक का नाम 01.कमलेश टंडन पिता भारत उम्र 26 साल हीरापुर,02.संतोष सोनकर पिता मनसिह उम्र 30 साल कुम्ही दोनो जिला बेमेतरा के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा युवक अरविंद मुलमला निवासी बेमेतरा का रहने वाला है. दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना के बाद जांच में जुटी है.
