सोशल मीडिया पर इंस्ट्रग्राम पर रील्स बनाने का शौक रहता है लेकिन कुछ युवक ने अतरंगी हेयर स्टाइल्स लुक रख कर आपराधिक किस्म का रील्स बनाने और सोशल मीडिया में स्वयं को डॉन, किंग, सी जी किंग, रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय आदी नामों से प्रोफाईल बनाकर घातक हथियार,चाकू,पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर अपने आई.डी. में प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गईं.

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर कुछ बदमाश युवक वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. जिसमें वो डॉन,माफिया, किलर इन शब्दों को लिखकर वीडियो अपलोड करते हैं. अब रायपुर पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए वीडियो अपलोड किया हैं. बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने फिर एक और वीडियो बनाकर माफी मांगी है. और कहते दिख रहे हैं कि, ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं. इन बदमाशों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैंगस्टर ब्वॉय जैसे अजीब नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी. कभी घातक हथियार, चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर और एयरगन लेकर रील्स अपलोड करते थे तो कभी गाली गलौज के भद्दे वीडियो.
अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा ऐसे ID पर लगातार निगरानी रखते हुए ऐसे प्रोफाईल ID वाले अपराधिक तत्वों, बदमाशों एवं अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर ID धारकों को चिन्हांकित कर उनकी पतासाजी कर पकड़कर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स नहीं बनाने की समझाईश दिया गया. जिस पर उनके द्वारा स्वयं का माफीनामा विडियों बनाकर अपने प्रोफाईल ID में प्रसारित किया गया.
