
हैरतअंगेज चलती ट्रेन में अग्निकांड की एक बड़ी घटना केरल के कोझिकोड से सामने आई है. यहां एक सरफिरे युवक ने चलती ट्रेन में आग लगा दी. इस आग में 3 लोगों की झुलस जाने से दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं 8 लोग घायल हो गए है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.
मिली जानकरी के मुताबिक, यह घटना अलाप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की डी1 बोगी में रविवार की रात करीब 9.45 बजे हुई. एक व्यक्ति ने पहले पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस जलाई. जिससे कोच में आग लग गई. रेलवे ट्रैक पर एक बच्ची समेत तीन लोगों के शव मिले हैं. मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञ मौजूद हैं. मृतकों की पहचान मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफ़ल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, चलती ट्रेन में आग लगाने के आरोप में नोएडा एटीएस ने शाहरुख को बुलंदशहर के स्याना से पकड़ा है. शाहरुख 12वीं पास बताया जा रहा है और पेशे से कारपेंटर है. स्कैच के जरिये यूपी एटीएस शाहरुख तक पहुंची है. बता दें कि सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी द्वारा केमिकल से भरी बोतल फैंकने से ट्रेन में आग लग गई थी और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसी आरोप में बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अकबराबाद से शाहरुख हिरासत में लिया गया है.