
रायपुर : देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कुल 47 नए मरीज नए कोरोना के मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. रायपुर में अभी के वक्त में 53 कोरोना के मरीज हैं, जबकि धमतरी में 19, बिलासपुर में 18, दुर्ग में 16 और राजनादगांव में 13 कोरोना केस हैं. वही पॉजिटिव रेट भी 3.22 है. अगर सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की बात करें तो राजधानी रायपुर में 14 नए मरीज मिले हैं, धमतरी में एक साथ 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई है. राजनांदगांव में 8 मरीज मिले हैं. प्रदेश के 10 जिलों में आज कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं 13 जिलों में आज एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं. प्रदेश में आज हुए 1458 सैंपल जांच में 47 कोरोना मरीज मिले हैं.
वहीं बिलासपुर जिले में कोरोना पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई. यहां पिछले एक महीने में यह दूसरी मौत है, और वहीं धमतरी के एक कन्या छात्रावास में 11 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.
CMHO डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज सिकल सेल से पीड़ित था. कल उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत मरीज का कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसके गांव में अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही मृतक के निवास के आसपास कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
उधर धमतरी के नगरी कन्या छात्रावास में छात्राओं को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर उन्हें सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये ले जाया गया. जहाँ एंटीजन टेस्ट करने के बाद 11 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली हैं.
नगरी बीएमओ डॉ.डी.आर.ठाकुर ने बताया कि जिले में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें छात्रावास की 11 छात्राएं शामिल हैं. सभी छात्राओं की स्थिति समान्य है और उन्हें एहतियात तौर पर अलग रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास में अन्य सभी की टेस्टिंग कर रही है. बहरहाल प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़े को देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय फिर से अपनाने की जरुरत है.