उमरपोटी के निवासियों के रिसाली नगर निगम में शामिल होने की खबर आ रही है, जिसमे बीच गांव के अधीनस्थ बसी ग्राम उमरपोटी को कॉलोनियों के रहवासी इसके समर्थन में उतर आए हैं. वे नगर निगम रिसाली में शामिल होना चाहते हैं. शहर की सीमा से जुड़ा उमरपोटी गांव अब पूरी तरह नगर का रूप ले लिया है, जहां पर बड़े बड़े मकान बन चुके हैं. वहां कालोनी भी बस गई है, जहां वर्तमान में लगभग 500 परिवार अपन गुजर बसर करते हैं. इन सभी ने रिसाली नगर निगम में शामिल होने की के लिए हामी दे दी है. कालोनीवासियों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री, मेयर और कलेक्टर, नगरीय निकाय मंत्री, दुर्ग ग्रामीण विधायक, आयुक्त सभी भेजा है. उमरपोटी में लोक नगर, चंद्र नगर, वेदांत नगर, सन सिटी, राजेंद्र विहार, तेज परिसर, सूर्य नगर और न्यू नेहरू नगर कालोनी के रहवासियों का कहना है कि हमें मूलभूत सुविधाएं नल, जल, सड़क, नाली की सुविधा मिलनी चाहिए जो ग्राम पंचायत स्तर पर संभव नहीं है. कॉलोनी में गार्डन, पानी टंकी का अभाव है.

