मंगलसूत्र की मोती पिरोने नाम पर 9 हजार से अधिक महिलाओं से 2 करोड़ 25 लाख से अधिक की रकम ठगी करने वाले मास्टरमाइंड अंतराज्यीय ठग को उत्तर प्रदेश वाराणसी से गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्ग इंदिरा मार्केट स्थित फ्रेम कमल कॉम्पलेक्स में होग्रोन कॉपोरेशल के नाम से एक संस्था विगत नवंबर माह से सानू कुमार के द्वारा चलाया जा रहा था. इनके द्वारा स्कीम चलाया जा रहा था. जिसमें महिलाओं से सिक्युरिटी के तौर पर 2500 रूपये जमा करने पर 3 किलो मंगलसूत्र पिरोने के लिए दिया जाता था. मोतियों के माला गुथने के पश्चात् जमा करने पर प्रति व्यक्ति 3500 रूपये दिए जाने का वादा किया जाता था. इसी तरह 9 हजार महिलाओं के साथ 2500 रूपये मोती पिरोने के नाम पर ठगी करने का काम शुरू किया था.

