जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदा के पूर्व सरपंच जय प्रकाश भारदिया और पंच भानुमति देशमुख द्वारा अपने कार्यकाल 2015 से 2020 तक शासकीय राशि का गबन किए जाने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में शिकायतकार्त नोवेश्वर ने आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कलेक्टर जनदर्शन शिकायत में लिखा है कि पंच भानुमति देशमुख निर्वाचित पंच रहते हुए स्वंय का प्रस्ताव भृत्य पद चयन हेतु लेकर ग्राम पंचायत प्रस्ताव पारित 29 दिंसबर 2016 की स्थिति में लिया गया एवं 2 हजार रूपय मासिक मानदेय तय किया गया. शिकायतकर्ता ने वाउचर के जरिए किए गए गड़बड़ी की विस्तार से शिकायत की गई है. उन्होंने लिखा है कि जयप्रकाश और भानुमति देशमुख दोनों द्वारा मिलीभगत करके पंच रहकर चपरासी पद का चयन किया गया. पंच एवं चपरासी रहते हुए जिस माह से चपरासी का वेतन जारी हुआ. उसी माह में मनरेगा कर्मी के तौर पर भी मनरेगा मस्टर रोल में जयप्रकाश के अधोहस्ताक्षर द्वारा मनरेगा राशि का भुगतान पंच भानुमति के बैंक खाता में जारी हुआ. भानुमति द्वारा 19.03.2018 से 11.06.2018 की स्थिति तक 10592 रूपये का भुगतान कर शासन को क्षति पहुंचाई गई है. उनका कहना है कि पूर्व सरपंच द्वारा स्वंय उक्त तमाम साजिश एवं फर्जीवाड़ा किया गया, जबकि रसूखदार पंच के बजाय गांव के किसी गरीब असहाय महिला का चयन भृत्य पद हेतु किया जा सकता था.
