दुर्ग- मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वर्चुवल कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के नवीन शाखा भवन अहिवारा, 11 स्थानों पर सहकारी बैंक के एटीएम एवं 3 समितियों में आर.आई.डी.एफ. मद से निर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण किया.

(1) नवीन शाखा भवन अहिवारा का लोकार्पणः- लागत 35 लाख
(2) ATM लोकार्पणः- अण्डा, बोरसी, अहिवारा, अर्जुन्दा, अरमरीकला, करहीभदर, डौण्डीलोहारा, बेलौदी, कुरदी, भांठागांवआर, जेवरा – प्रति एटीएम 10 लाख – कुल 110 लाख
(3) प्राथमिक सहकारी समितियों में R.I.D.F योजना अंतर्गत सहकारी समिति भिलाई, परसतराई एवं सहसपुर में 200 मि.टन का गोदाम लोकार्पणः- प्रति गोदाम 25.56 लाख कुल 73.68 लाख
मुख्यमंत्री उद्बोधन में कहा कि सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जब से कांगेस की सरकार बनी है, तब से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाये जा रहा है जैसे कि ऋणमाफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर न्याय योजनाओं के माध्यम से किसानों एवं श्रमिको के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के प्रयास किये जा रहे है.

पूर्व में प्रदेश में कुल 1286 सेवा सहकारी समितियां थी जहां से किसान अल्पकालीन कृषि ऋण, खाद-बीज एवं धान विक्रय का कार्य करती थी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को उनके निवास स्थान के नजदीक उक्त सुविधा प्रदान किए जाने सहकारी समितियों का पुनर्गठन किया गया. जिसके तहत 695 नवीन सहकारी समितियों का गठन किया गया, वर्तमान में कुल 2028 सेवा सहकारी समितियां संचालित है.
पहले किसानों को धान बेचने में परेशानी होती थी धान विक्रय एवं टोकन के लिए रात्री जागरण करना पड़ता था, किसानों को अपने गांव के नजदीक धान विक्रय में सुविधा की दृष्टि से पूरे प्रदेश में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले गये है जिनकी संख्या वर्तमान में 2617 है. इस बार पूरे प्रदेश में 107 लाख मे.टन धान खरीदी सफलतापूर्वक बिना किसी परेशानी की पूर्ण हुई है. जब धान का पैसा एक साथ सहकारी बैंको में जमा होता है तब किसानों को राशि आहरण करने लंबी लाईन लगना पड़ता था.
साथ ही शाखाओं में लगने वाली लंबी कतार से बचने के लिए क्षेत्र के कृषकों द्वारा सहकारी बैंक की ATM खोलने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मांग की गयी थी. इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री घोषणा अनुरुप बालोद जिले के तीन गांव बेलौदी, भांठागांव-आर एवं कुरदी में नवीन ATM का लोकार्पण किया गया. किसानों को राशि आहरण करने ATM सुविधा में विस्तार किया जा रहा है. 11 नवीन एटीएम प्रारंभ होने से लगभग 1 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा अब बैंक शाखा में राशि आहरण के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा, वे एटीएम सुविधा का लाभ उठाकर अपने समय की बचत कर सकते है.
विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम के माध्यम से बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक संबोधित किया सहकारी बैंक एवं समितियों द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाएं जैसे कृषि आदान सामग्री, खाद-बीज, ऋण वितरण एवं अन्य वित्तीय लेन-देन के लिए सहकारी बैंकों एवं सहकारी समितियों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने बैंक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के अंतर्गत बैंक की 64 शाखाएं, है जिसमें से अहिवारा को मिलाकर कुल 27 शाखाएं बैंक के स्वयं के भवन में संचालित है. 11 नवीन एटीएम प्रारंभ होने से एटीएम की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. जिससे बैंक के 6,10,000 अमानतदारेां को बैकिंग सुविधा प्रदान कर रही है. साथ ही खाद-बीज, ऋण के अलावा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का सफल क्रियान्वयन इस बैंक के माध्यम से किया जा रहा है, गोधन न्याय योजना एवं रीपा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. उन्होने कहा कि सरकार इस वर्ष से 15 क्विंटल प्रति एकड़ की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने जा रही है जिससे किसान लाभान्वित होंगे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा.
कार्यक्रम के अंत में अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में प्रतिस्पर्धा एवं परिवर्तन को देखते हुए हमारी बैंक अपनी विश्वसनीयता को कायम रखने, अपनी सेवाओं को अधिकाधिक जनोन्मुखी बनाने आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए एटीएम सुविधा में विस्तार कर रहें है. कार्यक्रम का संचालन हृदेष शर्मा विपणन अधिकारी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर, के.एन.काण्डे प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक, अनुविभागीय अधिकारी धमधा, अवधेश मिश्रा उप पंजीयक सहकारी समितियां दुर्ग, सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, ओनी कुमार महिलांग, अध्यक्ष समिति मोहरेंगा, उमेश कुमार बंजारे, अध्यक्ष, समिति अहिवारा, उमेश साहू, अध्यक्ष समिति पाहरा, भागवत प्रसाद साहू अध्यक्ष समिति माटरा, हीरा वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कैलाश नाहटा उपाध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, दुर्गा गजबे नगर अध्यक्ष कांग्रेस अहिवारा, अभिषेक तिवारी प्रबंधक, सुरेश सोनी, दीनबंधु ठाकुर, एस.पी.वाहने, धनउराम साहू, अषोक वर्मा, चंद्रषेखर मानिकपुरी उपस्थित रहें.
