दुर्ग : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ से जुड़े सामाजिक मामलों को लगातार उठा रहे हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में साव ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी के बेटों की विदेश से सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए एक पत्र सौंपा है.

साव ने इस पत्र के साथ ही दुर्ग जिले के बोरी के ग्राम डोमा निवासी मिथिलेश साहू का आवेदन भी संलग्न किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है. विदेश मंत्री को सौंपे गए पत्र में लिखा गया है कि ग्राम डोमा निवासी गोपाल साहू और तीन अन्य लोगों को दुर्ग जिला के ग्राम कुरुद निवासी नीरज सोनी ने 1 लाख रुपए की राशि लेकर न्यू इंडस्ट्रियल एरिया सऊदी अरब भेजा है, लेकिन वहां इन लोगों के साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा है.
इन लोगों से वहां 18 से 20 घंटे काम लिया जा रहा है. वहीं भोजन और निवास की समुचित व्यवस्था नहीं है. साथ ही उनका शारीरिक और मानसिक हर तरह से परेशान किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने जनहित में विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और गोपाल साहू समेत तीन अन्य लोगों को वापस वतन लाया जाए.
