सक्ती : जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पुरानी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक सरपंच से मिलने के लिए साइकिल पर निकला था. इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए टंगिया से सिर पर वारकर दिया. इसके बाद वहां से भाग निकले. आरोप है कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है.

जानकारी के अनुसार ग्राम नावापारा कलां निवासी रामसिंह कंवर (35) पुत्र मनहरण कंवर बुधवार सुबह करीब 10 बजे साइकल से सरपंच के घर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते मे गांव के ही दो युवकों ने उसे रोका और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद युवकों ने टांगिया निकाली और रामसिंह के सिर पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आस-पास के लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है कि मनहरण कंवर से उसके पड़ोसी निर्मल यादव और लखन यादव से जमीन को लेकर विवाद है. दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी है. ऐसे में उन्हीं दोनों पर हत्या को लेकर संदेह है. पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
