बिलासपुर : जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी 9 साल से पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठग रहा था. फिर खुद को मंत्री का PSO बताकर रौब झाड़ने लगा. इस दौरान शातिर ने झांसा देकर महिला टीचर और फिर बैककर्मी से शादी कर ली. इसके बाद उनकी सैलरी पर अय्याशी करने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस वर्दी, पुलिस बैच, बेल्ट, कैप, जूता, नकली पिस्टल, फर्जी आईकार्ड, वीआईपी सुरक्षा कमांडेट माना रायपुर की फर्जी सील और स्टांप पैड बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भौंराकछार में एक युवक पुलिस की वर्दी में घूम रहा है. वह खुद को मंत्री का PSO बताकर नौकरी लगवाने का दावा कर रहा है. साथ ही लोगों को नशे का कारोबार करने के लिए उकसा रहा है. इस पर पुलिस ने गांव में छापा मारा और आरोपी वर्दीधारी युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो अपना नाम यज्ञ कुमार बताया और धौंस दिखाना शुरू कर दिया. इस पर पुलिसकर्मियों ने उसका आईडी कार्ड चेक किया. इसके बाद फर्जीवाड़ा सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई.
पत्नी की सैलरी से कार खरीदी, बनवा रहा था मकान
पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राम भौंराकछार का रहने वाला है. उसने साल 2014 में जशपुर की महिला टीचर को झांसा देकर शादी की. पत्नी की सैलरी से कार खरीदी और उसी से घूमने लगा. फिर करीब साल भर पहले कोरबा की एक महिला बैंककर्मी से शादी कर ली. अब दोनों की सैलरी से अय्याशी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने कोरबा में जमीन खरीद ली और मकान बनाने की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पहली पत्नी को उसके फर्जीवाड़े का पता चल गया था. यह भी पता चल गया कि आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली है.
