भिलाई- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश भर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल भिलाइवासियो से भेंट मुलाकात करने भिलाई आ सकते है. जल्द ही भिलाई में सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम को आयोजन होने की संभावना है. भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए.


कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सेक्टर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक 3,4 और 5 के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल ब्लॉक अध्यक्ष, गौरव साहू, धनेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक किए और विभिन्न निर्णय लिया. बैठक को बेहद गरिमामय हो सके और मुख्यमंत्री लोगों से आसानी से बातचीत कर सके. लोगों से सीधी बातचीत कर समस्याओं को सुन सके और समाधान कर सके. इसके लिए पूरी व्यवस्था बनाने से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने राय भी दिए और सभी ने मिलकर कार्यक्रम की अच्छी से अच्छी तैयारी करने का फैसला किया है. सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया है.
