हैंडबॉल जूनियर नेशनल प्रतियोगिता होने से पहले मिली बुरी खबर. भिलाई के हैंडबॉल खिलाड़ी सिरान खान की रहस्यमयी मौत सबको चौंका कर रख दी है. दरअसल भिलाई के इस युवा खिलाड़ी गुवाहटी में नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा बन कर 17 खिलाड़ी और 2 कोच के साथ शुक्रवार शाम को निकले थे. शनिवार की सुबह पूरी टीम कोलकाता पहुंची लेकिन जब खिलाड़ियों की गिनती की गई तो पता चला कि भिलाई के सेक्टर 4 का रहने वाला सिरान खान गायब मिला. तब टीम के सदस्यों ने सिराज खान की खोजबीन की गई और उसे फोन लगाया गया तो उसका फोन नहीं लगा. फिर कुछ देर बाद खबर सभी के सामने आती है कि सिरान का शव हुगली नदी में मिला है. जानकारी के बाद सिरान के परिजन भी हावड़ा पहुंच गए, हावड़ा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.

