राहुल गौतम-राजनांदगांव : शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव शहरी एवं ग्रामीण द्वारा सतनाम भवन राजनांदगांव में आयोजित सामुहिक विवाह में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. जिनका मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत नगर निगम राजनांदगांव की मितान टीम द्वारा मंडप में ही विवाह पंजीयन किया गया.

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव द्वारा सामूहिक विवाह आयोजित किया गया. जिसमें 27 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह सम्पन्न हुआ. 27 जोड़ों में 24 हिन्दू के अलावा 2 बौद्ध एवं 1 मुस्लिम अनुयायी थे. जिनका उनके रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ और शासन की ही मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत विवाह उपरांत मंडप में ही सभी जोड़ों का विवाह पंजीयन किया गया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितकारी शासन की मितान योजना में 14545 पर कॉल करके घर बैठे जन्म मृत्यु, विवाह, जाति, गोमास्ता लायसेंस का लाभ लोगों को मिल रहा है. इसी योजना के तहत आज आयोजित सामूहिक विवाह में वैवाहिक जोड़ों ने विवाह पंजीयन का लाभ लिया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर एवं अन्य अतिथि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत प्रति जोड़े 25 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है. जिसमें 5 हजार रूपए भोजन एवं व्यवस्था, 1 हजार रूपए चेके के माध्यम से एवं शेष राशि की उपहार सामग्री प्रदान की जाती है. छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, बच्चों का आधार कार्ड, भूमि उपयोग की सुविधाएं प्रदान की जा रही हंै.
योजना के क्रियान्वयन के तहत राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में अब तक 4 हजार से अधिक प्रमाण पत्र बनाकर मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया गया. जिससे लाभ लेकर हितग्राही प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. वर्तमान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 27 जोड़ों का मितान के माध्यम से मंडप में ही विवाह पंजीयन किया गया.
