बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर गुरुवार को उदयपुर में धर्मसभा में पहुंचे थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के दुर्ग को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम डरते तो किसी के बाप से नहीं और कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे. इसी बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में केस दर्ज हुआ है. एडिशनल एसपी चंद्रसेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. पूर्व में भी कई बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने उदयपुर में कहा, “मुझे डर किसी के बाप से नहीं लगता, कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे’.
उदयपुर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ शहर के हाथीपोल थाने में धारा 153-ए में एफआईआर दर्ज की है. उदयपुर में नववर्ष की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से राजसमंद के कुंभलगढ़ का नाम लेकर एक बयान जारी किया था. इस विवादित बयान के बाद में कुंभलगढ़ दुर्ग पर कुछ युवक हंगामा करने पहुंच गए थे. उसमें भी केलवाड़ा थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है.
