थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 स्थित सोनडोंगरी नाला पास आरोपियों को गांजा के साथ पकड़ा गया
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी है. आरोपियों के कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है. दिनांक 4.03.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को मिली सूचना के आधार पर कबीर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नं. 02 स्थित सोनडोंगरी नाला के पास 02 व्यक्तियों को गांजा के साथ पकड़ा गया. थाना से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्तियों ने अपना नाम रिक्की यादव एवं रवि खरवार निवासी उत्तर प्रदेश बताया है. मौके पर पुलिस टीम ने आरोपियों के पास रखें बैग की तलाशी ली, जिसमें 11 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग एक लाख रुपए जप्त किया गया. दोनों आरोपी गांजा को जगदलपुर से उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. कबीर नगर थाना में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 68/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

गिरफ्तार आरोपी :
- रिक्की यादव पिता धनंजय यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिदारी चौक शंकर मंदिर के पास थाना सिदारी चौक जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश.
2.रवि खरवार पिता रामबृक्ष खरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम गंभीरवन थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश.
कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सउनि शंकर ध्रुव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. अभिषेक सिंह, विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर एवं थाना कबीर नगर से उनि चेतन दुबे तथा सउनि आशीष दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही
