नवरात्रि : 22 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर बाबुटोला राजनांदगांव में भी नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ज्योतिकलश प्रज्ज्वलन के साथ ही मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आये ख्यातिप्राप्त मंडलियों द्वारा जस झांकी एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

चैत्र नवरात्रि में संस्कारधानी भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये जस झांकी मंडलियों का आयोजन भी किया जा रहा है. जस झांकी कार्यक्रम में 23 मार्च गुरुवार को दीया के अंजोर लोककला फाग एवं जस पूरन जस झांकी परिवार ग्राम पेंड्री जिला बालोद का कार्यक्रम हुआ.
24 मार्च दिन शुक्रवार को मारादेव मारिया पूरन जस झांकी ग्राम पचपेड़ी जिला धमतरी, 25 मार्च दिन शनिवार को जय माँ महामाया जस बइहा झांकी परिवार गबदा (भिम्भोरी) जिला बेमेतरा, 26 मार्च दिन रविवार को श्री पुरखा धरोहर भुनेश्वर जस झांकी परिवार रेंगाकठेरा डोंगरगर, 27 मार्च दिन सोमवार को अजय माँ अम्बे जस झाँकी मण्डली महरूमकला एवं 28 मार्च दिन मंगलवार को जय माँ शारदा जस झांकी परिवार मटेकटा डोंगरगढ़ वालों कार्यक्रम होगा. 29 मार्च दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे हवन एवं 30 मार्च दिन गुरुवार को संध्या 6 बजे ज्योतिकलश विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा.
