रायपुर : राजधानी के विधानसभा थाना इलाके के पति ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी. आरोपित पति मोहरदास डहरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपित पति ने अपनी पत्नी पल्लवी डहरिया को अपने घर ले जाने के नाम पर हुए विवाद में मृतका की नानी और मौसी के सामने कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी. वहीं पत्नी की हत्या के बाद अपने आप को भी कैंची से मारकर खुदकुशी की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है.

दो वर्ष पूर्व आरोपित पति मोहरदास डहरिया और मृतका पत्नी पल्लवी डहरिया ने प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. विधानसभा पुलिस के अनुसार पल्लवी डहरिया का सीतापार सिमगा निवासी मोहरदास डहरिया से 9 जून 2021 को प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद वह आमासिवनी में किराए के मकान में रह रहे थे. 5 मार्च 2023 को सड्डू शिवम सिटी के पास किराए से रहने लगे. 23 मार्च की दोपहर पल्लवी अकेले आमासिवनी में अपने मौसी पिंगला कुर्रे के यहां आई. जहां उसने बताया कि उसका पति बहुत मारपीट करता है. उसने अपनी मौसी ने कहा कि एक बार मुझे उससे बचा लो.
मौसी ने मृतका की मां को दी थी जानकारी
उसकी मौसी ने शाम को दोनों भाई और मां को भी घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उसे घर में रख लिए थे. शुक्रवार को पल्लवी का पति मोहरदास सुबह लगभग 8.30 बजे आमासिवनी आया. सभी ने पूछा कि मारपीट क्यों करते हो. साथ में नहीं रखना तो मत रखो. तब मोहरदास ने कहा कि नहीं छोड़ेगा लेकर जाएगा. जब पिंगला के दोनों भाई काम से चले गए तब मोहरदास दोपहर करीब 12 बजे जबरन पल्लवी को कमरे से खींचकर ले गया. पल्लवी ने जाने से मना किया. मोहरदास ने कमरे के अंदर सिलाई मशीन के ऊपर रखी कैंची को उठाकर पल्लवी के सीने, गले, दाढ़ी के नीचे एवं पीछे पीठ में ताबड़तोड़ मारकर हत्या कर दी.
