विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले के निरंतर प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली के महलागांव में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मुंगेली जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन लगाने की भी घोषणा की हैं. इस जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा से क्षेत्रों के नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर पुन्नूलाल मोहले के प्रति आभार जताया है.

