छत्तीसगढ़ में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किये हैं. सरगुजा संभाग के कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप की वजह से कहीं से जानमाल के नुकसान की तो कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक सरगुजा क्षेत्र में 6 से 8 सेकंड तक धरती हिलती रही जहां लोगों में डर सा महौल बन गया है कई लोग घर से बाहर निकल गये. लेकिन, सूरजपुर में ऐहितियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है. आज सरगुजा संभांग के भटगांव में भूकंप का केंद्र रहा है. भूकंप की वजह से सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, सूरजपुर, भटगांव, कोरिया सहित आसपास के क्षेत्र में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किये. सूरजपुर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह 10.30 के बाद 10.40 में दो बार भूकंप के झटके आने के बाद सूरजपुर क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश इधर, कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश के मुताबिक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 24.03.2023 को प्रांत: 10.30 एवं 10.40 में सूरजपुर अंतर्गत भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. अत: सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ( परीक्षा देने वालों को छोड़कर) सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से आज दिनांक को अवकाश घोषित किया जाता है.
