छत्तसीगढ़ के पेंड्रा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंड गांव के चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का दुर्घटना से मौत तब हुई जब वह स्कूल से वापस आने के बाद घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को अपने चपेट में ले लिया जहां छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. छात्रा के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं और गांव में मातस पसर गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

